Airtel ने भी Jio के बाद बढ़ाए मोबाइल रिचार्ज के दाम, जानिए कितनी बढ़ी प्लान की कीमत!

By
On:

भारती एयरटेल ने शुक्रवार से मोबाइल रिचार्ज की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी. दरअसल, रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद एयरटेल ने भी यही कदम उठाया है. इस कदम का मकसद एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) यानी प्रति ग्राहक औसत राजस्व बढ़ाना है. आइए जानते हैं एयरटेल के टैरिफ बढ़ाने के बाद आपको प्रीपेड प्लान्स के लिए कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.

एयरटेल का तर्क: बेहतर सर्विस के लिए जरूरी है ARPU बढ़ाना

भारती एयरटेल का कहना है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत बिजनेस मॉडल बनाए रखने के लिए मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 300 रुपये से ज्यादा होना चाहिए. कंपनी का मानना है कि ARPU का यह स्तर नेटवर्क टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम में जरूरी निवेश करने और पूंजी पर मामूली रिटर्न देने में सक्षम बनाएगा. एयरटेल अपने मोबाइल टैरिफ 3 जुलाई से रिवाइज कर देगी. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि किफायती रिचार्ज प्लान्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर बोझ न पड़े, इसलिए एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में बहुत मामूली बढ़ोतरी (70 पैसे से कम प्रतिदिन) की गई है.

कितना बढ़ा एयरटेल का रिचार्ज?

  • अनलिमिटेड वॉयस प्लान: एयरटेल ने 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 199 रुपये कर दी है. इसी तरह 455 रुपये वाले प्लान को अब 599 रुपये में और 1799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अब 1999 रुपये में रिचार्ज करना होगा.
  • डेली डेटा प्लान: एयरटेल ने 265 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी है. 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये में मिलेगा. वहीं 359 रुपये वाले प्लान के लिए अब 409 रुपये चुकाने होंगे. 399 रुपये वाला प्लान अब 449 रुपये में मिलेगा. 479 रुपये वाले प्लान की कीमत 579 रुपये, 549 रुपये वाले प्लान की कीमत 649 रुपये, 719 रुपये वाले प्लान की कीमत 859 रुपये, 839 रुपये वाले प्लान की कीमत 979 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान की कीमत 3599 रुपये हो गई है.
  • डेटा एड-ऑन प्लान्स: पहले सिर्फ 19 रुपये में मिलने वाला 1GB डेली डेटा वाला एड-ऑन प्लान अब 22 रुपये में मिलेगा. वहीं 29 रुपये वाला प्लान अब 33 रुपये और 65 रुपये वाला प्लान अब 77 रुपये में मिलेगा.

जियो ने भी बढ़ाए थे टैरिफ

गौरतल ढंग से, रिलायंस जियो ने भी गुरुवार को नए अनलिमिटेड प्लान्स लॉन्च करने के साथ ही टैरिफ में बदलाव का ऐलान किया था. जियो ने मोबाइल टैरिफ में 12 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जो ढाई साल में पहली बार है.

For Feedback - editor@yaansamachar.com

Related News

Leave a Comment